पश्चिम बंगाल: ममता सरकार के शिक्षा मंत्री घिरे, ईडी ने ‘महा खजाना’ पकड़ा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री प्रवर्तन निदेशालय ईडी की कार्रवाई में घिरते नजर आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े मामलों को लेकर अभियान चला रहे ईडी ने अवैध कमाई का ‘महा खजाना’ पकड़ा है। 

ईडी पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के शिक्षा मंत्री के करीबियों से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है। शुक्रवार को अपने इसी अभियान के दौरान ईडी की छापेमारी में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद हो चुकी थी। अभियान अभी जारी है। ममता सरकार में पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती में घोटाले के गंभीर आरोप लग रहे हैं। इन भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी और राज्य के  शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। ईडी ने एक जानकारी के आधार पर शिक्षा मंत्री के खासमखास लोगों के घरों पर अभियान चलाते हुए बेहिसाब दौलत बरामद की है। कार्रवाई अभी जारी है। ईडी की यह छापेमारी शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा