बीजेपी विधायक बम्बालाल दिवाकर ‘सिस्टम’ पर भड़के, एक्सईएन के खरी-खोटी सुनाने पर जिलाधिकारी को लिखा पत्र
लखनऊ। प्रोटोकाल में मुख्य सचिव के समान सम्मान पाने के हकदार भारतीय जनता पार्टी के विधायक को बिजली विभाग के एक्सईएन ने एक मामले में फोन करने पर खरी-खोटी सुना दी। अपनी सरकार के ‘सिस्टम’ में तवज्जो नहीं मिलने से भड़के बीजेपी विधायक बम्बालाल दिवाकर का दर्द एक चिट्ठी में सामने आया है। विधायक ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अपने साथ की गई अभ्रदता का दुखड़ा सुनाया है।
उन्नाव के सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बम्बालाल दिवाकर के सामने आए पत्र के मुताबिक उन्होंने बिजली निगम के एक्सईएन रजनीश चंद्र अनुरागी को 16 जुलाई को मियांगंज क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने और इससे बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध में फोन किया। वह 05 घंटे तक फोन करते रहे पर एक्सईएन ने कॉल रिसीव नहीं की। बाद में जब उनका फोन आया तो उन्होंने विधायक से कहा कि छोटे-मोटे काम के लिए फोने करते हो, मैं लाइनमैन हूं।
विधायक बम्बालाल दिवाकर ने पत्र में कहा है कि एक्सईएन का उनसे इस तरह की भाषा का प्रयोग करना अनुचित है और यह उनके अधिकारों का हनन है। अपने साथ हुई इस अभद्रता को लेकर उन्होंने 18 जुलाई 2022 को पत्र लिखकर जिलाधिकारी से एक्सईएन रजनीश चंद्र अनुरागी को अन्यत्र स्थानांतरित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक विधायक बम्बालाल दिवाकर का पत्र मिलने के बाद उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशाषी अभियंता हसनगंज को तलब किया। विधायक से जुड़े इस मामले को सीडीओ ने उनके सामने रखते हुए एक्सईएन को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही मामले में सीडीओ ने अधीक्षण अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें