जम्मू-कश्मीर में मिली भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के बड़गाम जिले भगवान विष्णु की नौवीं शताब्दी की मूर्ति खुदाई के दौरान मिली है। ग्रीन स्टोन निर्मित इस मूर्ति के तीन सिर और चार भुजाएं हैं। इस मूर्ति के हाथ में कमल भी है। मूर्ति गांधार और मथुरा शैली का मिश्रण है।

जम्मू कश्मीर के आर्कियोलॉजी और म्यूजियम विभाग ने यह मूर्ति बीती 27 जुलाई को बड़गाम पुलिस से हासिल की। जानकारी के अनुसार भगवान विष्णु की यह मूर्ति बड़गाम जिले के गुडसाठू गांव में खुदाई के दौरान मिली। करीब 1200 साल पुरानी भगवान विष्णु की इस मूर्ति के अलावा एक जगह पर पंचमुखी मूर्ति का हिस्सा भी मिला है। बड़गाम के एसएसपी ताहिर सलीम खान ने इस मूर्ति को जम्मू कश्मीर के आर्कियोलॉजी और म्यूजियम विभाग तारिक अहमद को सौंपा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा