गुजरात मौत मामला उठाने पर संजय सिंह राज्यसभा से 07 दिन के लिए सस्पेंड, बीजेपी मुख्यालय के बाहर पार्टी ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में जहरीली शराब से लोगों की मौत के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने सदन से सड़क तक आवाज उठाई। ‘आप’ ने इस मुद्दे पर गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए सवाल उठाये। राज्यसभा में इसी मामले को उठाने पर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को एक हफ्ते के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया गया। आरोप है कि संजय सिंह ने रोके जाने के बावजूद राज्यसभा में तख्ती लहराई और कागज फाड़ा। 

आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि निलंबन के दौरान संजय सिंह पूरे एक सप्ताह तक यही संसद परिसर में धरने पर बैठेंगे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसी मुद्दे को लेकर संसद परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के सामने अपनी पार्टी के अन्य सांसदों के साथ नारेबाजी की। बाद में वहीं पर पोस्टर लेकर धरने पर बैठ गए। आम आदमी पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि गुजरात में अब 55 लोगों की मौत हो चुकी है। संजय सिंह ने कहा कि गुजरात में जहरीली शराब कांड का मुद्दा उठाया था। वहां 55 लोगों की मौतों के मुद्दे को राज्यसभा में उठाया था। मुझे भले ही सस्पेंड कर दिया हो, मगर 55 मौतों का जवाब मांगता रहूंगा। लड़ता रहूंगा।  

(सभी वीडियो और फोटो साभार)

आम आदमी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसी मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। उन सभी को पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान नारेबाजी और प्रदर्शन जारी रहा। पार्टी नेता गुजरात मामले को लेकर तख्तियां लहराते रहे। नारेबाजी और प्रदर्शन का सिलसिला काफी देर तक चला किंतु पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा