धमाके से ढह गया मकान, 06 लोगों की मौत

पटना/दिल्ली। बिहार में एक मकान धमाके में ढह गया। मकान ढहने के बाद भी लगातार पटाखों के धमाके होते रहे। घटना में 06 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने मलबा हटाकर लोगों को निकालने का काम किया। पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर छानबीन के लिए बुलाई गई है। जिस मकान में धमाका हुआ है, उसमें अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित किए जाने की बात कही जा रही है।

पटाखों के धमाके के साथ मकान ढहने की घटना बिहार के छपरा जिले में हुई है। मौके पर पहुंचे सारण के एसपी संतोष कुमार ने कहा कि विस्फोट से एक घर के ढहने से 06 लोगों की मृत्यु हो गई। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हम विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। यह भी पता किया जाएगा कि पटाखा बनाने के लिए लाइसेंस लिया गया था, या फिर यहां अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण हो रहा था। 

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घर में आगे की तरफ रेडीमेड कपड़ों की दुकान थी। पीछे की तरफ उसमें पटाखे बनाए जाते थे। पुलिस का कहना है कि पटाखों में आग लगने से यह हादसा होने की बात प्रारंभिक छानबीन में समझ में आ रही है। संभवतः वहां सिलेंडर भी रखा था, जिसमें विस्फोट होने से पूरा मकान ढह गया। फॉरेंसिक टीम और बम स्क्वायड की छानबीन के बाद मामला साफ हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि इलाके में अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है तो उन सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा