लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह के 04 अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार

  • अंबाला पुलिस की सीआईए 2 टीम ने हथियारों के साथ दबोचा, रिमांड पर लिये गए 

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीती 29 मई को पंजाब के मानसा में हत्या करने के बाद चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। रविवार को हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह के 04 सदस्यों को हथियारों के साथ अंबाला पुलिस की सीआईए 2 टीम ने गिरफ्तार किया।

एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अंबाला पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी थी। इसी अभियान के तहत लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह के इन अपराधियों के पास से हमने 03 पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस और 03 खोखे बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पाया गया कि ये लोग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिराह के साथ संबंध रखते हैं। ये लोग आने वाले दिनों में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। इनको कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा