सिद्धू मूसेवाला मर्डर : लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के जीजा से पंजाब पुलिस ने की आमने-सामने बैठाकर पूछताछ

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कथित जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सरगना से पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर अपने राज्य में लाकर पूछताछ कर रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पूछताछ के आधार पर पंजाब पुलिस इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की कड़ियां जोड़ कर सभी आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में लगी हुई है। इस मर्डर केस में लॉरेंस के करीबी और कनाडा में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ के बहनोई के साथ हुई आमने-सामने की पूछताछ में कई सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। 

इस बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि पंजाब पुलिस की अब तक छानबीन में आमने-सामने हुए सवालों के जवाब में लॉरेंस बिश्नोई मशहूर पंजाबी सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में घिरता नजर आ रहा है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई से पूछताछ के बाद पुलिस होशियारपुर जेल से गैंगस्टर गुरबीर गोरा को लेकर आई है। गुरबीर गोरा कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जीजा है। जिसने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी सबसे पहले उसने ही सोशल मीडिया पर ली थी। होशियारपुर जेल से लाने के बाद पुलिस ने लॉरेंस और गोरा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। जिसमें मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं।

बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस को मूसेवाला के मर्डर में इस्तेमाल हथियारों के बारे में नसीब खान और पवन बिश्नोई से भी अहम सुराग मिले हैं। ये हथियार मानसा से सटे पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर जमीन में कहीं पर दबा दिए गए थे। पुलिस इन्हें जल्द बरामद कर सकती है।

फिलहाल दिल्ली से एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मानसा पहुंची पंजाब पुलिस अब लॉरेंस बिश्नोई को सात दिन की रिमांड पर लेकर अपनी पूछताछ को तेजी से आगे बढ़ा रही है। लॉरेंस और गोरा की पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर भी तथ्यों को खंगालने कर कड़ियों को जोड़ने का काम चल रहा है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

लोक चौपाल में रामकथा का वैश्विक सन्दर्भ और मॉरीशस पर चर्चा