बुलडोजर पर दूल्हा पहुंचा ससुराल, निकाह से पहले लगे ‘बुलडोजर बाबा’ के जयकारे
लखनऊ। यूपी के बहराइच जिले में श्रावस्ती से एक मुस्लिम दूल्हे की ‘बुलडोजर’ से बारात और बाराती गांव पहुंचे तो सभी चौंक उठे। ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से भी अपने समर्थकों के बीच ख्यात मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार में माफियाओं और अपराधियों पर बुलडोजर से होने वाली कार्रवाइयों से दहशत का आलम है। इस निकाह में बारातियों-घरातियों ने ‘बुलडोजर बाबा’ के जयकारे भी लगाए।
बहराइच जिले के रिसिया ब्लाक अंतर्गत लक्ष्मणपुर शंकरपुर निवासी सलीम की बेटी रुबीना का निकाह श्रावस्ती के बादशाह के साथ शनिवार को हुआ। निकाह घर पहुंचने से पहले बुलडोजर पर दूल्हे बादशाह को बिठाकर चौराहे पर घुमाया गया। बाराती अकील, भूरे और शकील समेत कई बुलडोजर पर सवार थे।
बारातियों-घरातियों व क्षेत्र के लोगों में इस कदर उत्साह था कि चौक पर ‘बुलडोजर बाबा’ की जय की नारेबाजी होने लगी। श्रावस्ती से आए बाराती भूरे प्रधान ने कहा कि ‘मोटरकार, हाथी-घोड़ों पर बारातें तो आते ही रहती हैं, हम लोगों ने बुलडोजर पर बारात लाने का फैसला कर ‘बादशाह-रुबीना’ के निकाह को यादगार बनाने की सोची। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों द्वारा इस पहल को तवज्जो देना और भी अच्छा लगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें