उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर, ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। प्रदेश के सभी जिलों में मुस्लिम धर्मगुरुओं, अमन कमेटी और अन्य जिम्मेदार नागरिकों के साथ बातचीत कर जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने की तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगाह रखे हुए है। पुलिस बलों की तैनाती के साथ सभी प्रमुख स्थानों की ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जा रही है।  

यूपी के 08 जिलों में बीते शुक्रवार 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और बवाल के मामले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें साढ़े तीन सौ से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। बीती 10 जून को यूपी में जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर, हाथरस, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और जालौन में भारी उपद्रव हुआ था। इससे पहले बीती 03 जून को पहली बार जुमे की नमाज के बाद कानपुर में उपद्रवियों ने सड़क पर उतर कर पथराव, बमबाजी और फायरिंग की थी। 

पिछले दो जुमे पर हुए उपद्रव के बाद से यूपी में 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों ने सभी जिलों के समस्त थानों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। अपने-अपने जिलों में कई लोगों को पुलिस ने पाबंद भी किया है। लगभग सभी जगहों पर मुस्लिम धर्मगुरुओं से पुलिस ने वार्ता करके जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से करने के संबंध में बातचीत की है।

यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, संभल, मुरादाबाद व हाथरस सहित फर्रुखाबाद के अलावा संवेदनशील जिलों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। कई जिलों में पुलिस प्रशासन पूरे क्षेत्रं को जोन और सेक्टरों में बांट कर ड्रोन कैमरों से निगरानी कर रहा है। यहां तक की कई गांवों में भी ड्रोन कैमरों से निगरानी करने की तैयारी है। पुलिस अराजक तत्वों पर भी लगातार नजर रख रही है। भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ पुलिस हर तरह से सतर्क है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

लोक चौपाल में रामकथा का वैश्विक सन्दर्भ और मॉरीशस पर चर्चा