समंदर की गइराइयों में पहुंच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देखी भारत की ताकत

 

नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास हो गया। समंदर की अतल गइराइयों में उतर कर उन्होंने इंडियन नेवी की ताकत को देखा और फिर आरएमओ इंडिया के ट्वीट को रीट्वीट किया, इंडियन नेवी की ताकत को बहुत नजदीक से दिखाने के लिए मैं नेवी चीफ एडमिरल हरि कुमार, वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं और उन्हें बधाई देता हूं कि उन्होंने भारत की सुरक्षा के प्रति मुझे और भी अधिक कॉन्फीडेंस दिया है।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार 27 मई को एक पनडुब्बी में समुद्री यात्रा की। आईएनएस खंडेरी में समुद्र की यात्रा करने के बाद उन्होंने रीट्वीट किया कि इसकी यात्रा का अद्भुत और रोमांचकारी अनुभव रहा। समुद्र में नीचे कुछ घंटे बिताए और कलवरी श्रेणी की अत्याधुनिक पनडुब्बी की लड़ाकू क्षमताओं और आक्रामक ताकत को देखा। उन्होंने पानी के अंदर भारतीय नौसेना की क्षमताओं को प्रत्यक्ष देखने के बाद कहा कि वह भारत की सुरक्षा के प्रति अधिक आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना एक आधुनिक, प्रबल और विश्वसनीय बल है जो हर स्थिति में सतर्क, बहादुर और विजय पाने की क्षमता रखती है।

रक्षा मंत्री कार्यालय (आरएमओ इंडिया) की तरफ से एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘हमारी इंडियन नेवी की जो भी तैयारियां हो रही हैं, वह किसी के खिलाफ नहीं हैं बल्कि इस पूरे इंडियन ओसिएन रीजन में सभी की पीस और प्रॉसपेरेटी के लिए है।’ रक्षा मंत्री ने आरएमओ के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा कि आज इंडियन नेवी की गिनती दुनिया की ‘फ्रंटलाइन नेवीज’ में होती है। आज दुनिया की बड़ी-बड़ी मेरीटाइम फोर्सेस भारत के साथ काम करने और सहयोग करने को तैयार हैं। इस साल जब हम आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं तो भारतीय नौसेना का आईएनएस विक्रांत कमीशनिंग के लिए तैयार हो रहा है। विक्रांत और विक्रमादित्य मिलकर भारत की मेरीटाइम सिक्योरिटी को बहुत बड़ी मजबूती देंगे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा