काशी हिंदू विश्वविद्यालय : डॉट, एवरी मार्क मैटर्स छापा कला प्रदर्शनी में दिखी आधुनिक प्रयोगों की विविध तकनीक
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय के अंतर्गत चित्रकला विभाग के सहायक आचार्य डॉ. महेश सिंह द्वारा अहिवासी गैलरी में प्रिंट मेकिंग की डॉट, एवरी मार्क मैटर्स प्रदर्शनी क्यूरेट की गई है। इस भव्य प्रदर्शनी में संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन देश की प्रख्यात कला विभूतियों कला दीर्घा अंतरराष्ट्रीय दृश्य कला पत्रिका के संपादक डॉ. अवधेश मिश्र, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक अद्वैत गणनायक, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व संकाय प्रमुख, दृश्य कला संकाय प्रो. हर्षवर्धन शर्मा एवं कला दीर्घा अंतर्राष्ट्रीय दृश्य कला पत्रिका की सह संपादक डॉ. लीना मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर दृश्य कला संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संकाय प्रमुख प्रो. दीप्ति प्रकाश मोहंती, प्रो. हीरालाल प्रजापति और कला संकाय के आचार्य प्रदोष मिश्र के साथ ही सहायक आचार्य सुरेश के नायर, ब्रह्म स्वरूप एवं शांति स्वरूप सिन्हा उपस्थित थे। प्रदर्शनी में प्रिंट मेकिंग की जटिल प्रक्रिया के सरलतम और आकर्षक विभिन्न रूपों को प्रस...