करवा चौथ बुधवार 01 नवम्बर को
स्त्रियों के परम सौभाग्य का व्रत करक चतुर्थी या करवा चौथ बुधवार 01 नवम्बर को है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी बुधवार को सूर्योदय के पहले से आरम्भ होकर रात्रि के 10:59 बजे तक रहेगी। करवा चौथ के समय मृगशीर्ष नक्षत्र होगा और चंद्रमा वृष राशि के रहेंगे, जो शुभदायी है। शक्ति ज्योतिष केन्द्र लखनऊ के अनुसार चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने का समय रात्रि के 08:05 बजे है। विशेष फल प्राप्ति के लिए अपनी राशि के अनुसार पुष्प अर्पित करें मेष : गहरे लाल रंग का लाल गुड़हल या गुलाब अर्पित करें। वृष : पीले गेंदे का पुष्प या गुलाब का फूल चढ़ायें। मिथुन : हल्के हरे रंग के या पत्ती युक्त पुष्प से आराधना करें। कर्क : सफेद फूल या चावल चढ़ायें। सिंह : लाल फूल अर्पित करें। कन्या : पत्ती युक्त किसी पुष्प से पूजन करें। तुला : सफेद फूल ले लें। वृश्चिक : भूरे रंग या गहरे लाल रंग का सुमन चढ़ायें। धनु : पीले रंग का गेंदा फूल। मकर : हल्के नीले रंग का फूल हो। कुम्भ : नील कमल चढ़ायें। मीन : पीले या गुलाबी पुष्प से पूजन करें। पण्डित शक्तिधर त्रिपाठी, शक्ति ज्योतिष केन्द्र, लखनऊ (यूपी) मोबाइल नंबर +91- 945...